मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ में हुए कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण

बस्ती 🙁 मार्तण्ड प्रभात )माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के बाढ़ क्षेत्र में कराए गए 16945.89 लाखों रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सांसद एवं विधायकगण तथा जिलाधिकारी से कार्य स्थलों का भ्रमण करने की अपेक्षा किया। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों की सराहना की जाए तथा कार्यों में कमी पाए जाने पर उसको ठीक कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा के कार्यों से जान माल एवं पशु की सुरक्षा होती है। इसलिए इस को महत्व दिया जाना ज्यादा आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के पूर्व बाढ़ सुरक्षा से संबंधित कोई कार्ययोजना नहीं हुआ करती थी, न हीं बाढ़ के दौरान वितरित की जाने वाली राहत सामग्री की कोई पुख्ता व्यवस्था। इसके लिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की बाढ़ से सुरक्षा के लिए फोर्स कार योजना तैयार की जाए। इसके लिए शासन से आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में बाढ़ से सुरक्षा में बचाव के 74, वर्ष 2018-19 में 111, वर्ष 2019-20 में 151 तथा वर्ष 2020-21 में 158 कार्य स्वीकृत कर पूर्ण कराए गए हैं। ड्रेसिंग का काम कराने से नदियों की धारा मुड़ी है तथा गांव की सुरक्षा हुई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में प्रदेश के 40 जिले बाढ़ से संवेदनशील थे, जिसमें से 24 अतिसंवेदनशील थे। इन सभी जिलों का उन्होंने भ्रमण किया तथा बाढ़ से सुरक्षा एवं बचाव के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया।
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा आज के दिन 146 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 170 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है जिससे प्रदेश के बाढ़ प्रभावित लगभग 40 जिलों में लोगों की सुरक्षा होगी। अंत में प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री विजय कुमार कश्यप ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव टी वेंकटेश तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री ने देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, सीतापुर, महाराजगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सीधे ग्रामवासियों से वार्ता भी किया। बस्ती में उन्होंने धर्मूपुर मुस्तहकम गांव के निवासी शशिकांत द्विवेदी से वार्ता किया। मुख्यमंत्री के पूछने पर श्री द्विवेदी ने बताया कि बंधे का काम होने के बाद से सभी ग्रामवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके पहले बरसात के दिनों में रात में सोना हराम था। प्रशासन द्वारा बाढ़ के दौरान गांव खाली कराए जाते थे। अब यह सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसके लिए वे मुख्यमंत्री को तथा स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद भी दे रहे हैं। श्री दिवेदी ने कहा कि बंधे का काम बहुत अच्छा हुआ है और पत्थर डालकर इसे मजबूत किया गया है। इससे लगभग 11 गांव सुरक्षित हुए हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मुख्यमंत्री को बताया कि 10 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 9 कार्यों का शिलान्यास किया गया है। हरैया तहसील में घाघरा नदी से कटान होती थी। लोकार्पण किए गए कार्यों से लगभग 60 गांव की सुरक्षा होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम अभय कुमार मिश्र, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चैधरी, विधायक प्रतिनिधि मोहंती दुबे, सुनील पांडे, अधीक्षण अभियंता देवेश शुक्ला, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, बाढ़ खंड के सहायक अभियंता जितेंद्र, शेषनाथ सिंह, हरिश्चंद्र, आपदा प्रबंधक रंजीत रंजन एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लाभार्थी गण उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री ने जिले में रू0 417.58 लाख की लागत से बस्ती जनपद के हर्रैया तहसील में घाघरा नदी के बाये तट पर निर्मित विक्रमजोत-धुसवा तटबन्ध के किमी0 11.150 पर निर्मित स्पर सं0 10 के पुर्नस्थापना के कार्य, रू0 427.42 लाख की लागत से विक्रमजोत-धुसवा तटबन्ध के किमी0 10.925 पर निर्मित स्पर सं0 08 के पुर्नस्थापना एवं किमी0 11.150 से 11.350 के मध्य तीन अदद कटर के निर्माण कार्य, रू0 627.79 लाख की लागत से लोलपुर-विक्रमजोत तटबन्ध के किमी0 2.410 से 2.760 के मध्य रिवेटमेन्ट एवं स्लोप पिचिंग के कार्य, रू0 912.84 लाख की लागत से लोलपुर-विक्रमजोत तटबन्ध के किमी0 4.500 से 5.000 के मध्य रिवेटमेन्ट एवं किमी0 4.615 एवं 5.000 पर स्टड के निर्माण कार्य, रू0 1163.45 लाख की लागत से कटरिया-चाॅदपुर तटबन्ध की सुरक्षा हेतु तटबन्ध के किमी0 4.200 से किमी0 4.750 के मध्य 550 मी0 लम्बाई में रिवेटमेन्ट/लाॅचिंग एप्रन एवं पिचिंग के कार्य, रू0 1055 लाख की लागत से चाॅदपुर-गौरा तटबन्ध के किमी0 0.115 पर क्षतिग्रस्त स्पर के पुर्नस्थापना एवं तटबन्ध के किमी0 0.000 से 0.090 के मध्य 90 मीटर लम्बाई में रिवेटमेन्ट/लाॅचिंग एप्रन एंव पिचिंग के कार्य, रू0 1089.41 चाॅदपुर-गौरा के किमी0 0.245 पर क्षतिग्रस्त स्पर के पुर्नस्थापना एवं तटबन्ध के किमी0 0.140 से 0.230 के मध्य 90 मीटर लम्बाई में रिवेटमेन्ट/लाॅचिंग एप्रन एवं पिचिंग के कार्य, रू0 867.82 लाख की लागत से गौरा-सैफाबाद तटबन्ध की सुरक्षा हेतु तटबन्ध के किमी0 2.400 एवं किमी0 2.700 पर स्पर के निर्माण कार्य, रू0 392.54 लाख की लागत से लोलपुर-विक्रमजोत तटबन्ध के निकट ग्राम-भरथापुर एवं कलयानपुर की सुरक्षा हेतु 03 अद्द डैम्पनर के पुर्नस्थापना एंव 05 अद्द कटर्स के निर्माण कार्य, रू0 1197.59 की लागत से कलवारी-रामपुर की सुरक्षा हेतु तटबन्ध के किमी0 13.770 पर स्पर का निर्माण एवं किमी0 13.800 से 14.200 के मध्य मी0 लम्बाई में रिवेटमेन्ट/लाॅचिंग एप्रन एवं पिचिंग के कार्य एवं किमी0 14.200 पर क्षतिग्रस्त स्पर के पुर्नस्थापना के कार्य तथा कुल 8152.28 लाख की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
मा मुख्यमंत्री ने जिले मंे रू0 572.90 लाख की लागत से बस्ती जनपद के अन्तर्गत हर्रैया तहसील में घाघरा नदी के बाये तट पर निर्मित विक्रमजोत-धुसवा तटबन्ध के किमी0 11.300 पर निर्मित स्पर एवं तीन अद्द डैम्पनर के पुर्नस्थापना के कार्य, रू0 1189.72 लाख की लागत से कटरिया-चाॅदपुर तटबन्ध की सुरक्षा हेतु किमी0 2.820 एवं2.980 पर दो अद्द स्पर के निर्माण कार्य, रू0 1245.59 लाख की लागत से कटरिया-चाॅदपुर तटबन्ध की सुरक्षा हेतु किमी0 4.795 पर क्षतिग्रस्त स्पर के पुर्नस्थापना एंव किमी0 4.820 से 5.040 के मध्य 220.00 मी0 लम्बाई में रिवेटमेन्ट एवं पिचिंग के कार्य, रू0 1245.59 लाख की लागत से कटरिया-चाॅदपुर तटबन्ध के किमी0 3.030 से 3.500 के मध्य 470.00 मी0 लम्बाई में रिवेटमेन्ट/लाचिंग एप्रन एवं पिचिंग के कार्य, रू0 1171.96 लाख की लागत से कटरिया-चाॅदपुर तटबन्ध की सुरक्षा हेतु किमी0 3.650 से 4.200 के मध्य 550.00 मी0 लम्बाई में रिवेटमेन्ट/लाचिंग एप्रन एवं पिचिंग के कार्य, रू0 819.77 लाख की लागत से गौरा-सैफाबाद तटबन्ध की सुरक्षा हेतु किमी0 3.000 एवं 3.300 पर क्षतिग्रस्त स्पर के पुर्नस्थापना कार्य, रू0 1151.96 लाख की लागत से गौरा-सैफाबाद तटबन्ध की सुरक्षा हेतु किमी0 1.250 एवं 1.600 पर दो अद्द स्पर निर्माण कार्य, रू0 781.10 लाख की लागत से गौरा-सैफाबाद तटबन्ध की सुरक्षा हेतु किमी0 1.800 से किमी0 2.300 के मध्य 500.00 मी0 लम्बाई में रिवेटमेन्ट/लाॅचिंग एप्रन एवं पिचिंग के कार्य, रू0 886.85 लाख की लागत से गौरा-सैफाबाद तटबन्ध की सुरक्षा हेतु किमी0 5.900 से 13.400 (ऊजी मुस्तकम) एवं सैफाबाद-कलवारी तटबन्ध के किमी0 0.000 से किमी0 2.750 (ग्राम धोबहट) तक पक्की सड़क निर्माण कार्य तथा कुल 8793.61 लाख की लागत से परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

