बेटियों को मिले विकास का समान अवसर-डा. वी.के. वर्मा
बस्ती :- डा0 वी0के0 वर्मा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस बसुआपार में शनिवार को महिला सषक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि बेटियों के बिना सक्षम देश की कल्पना संभव नहीं है। आज महिलायें रक्षा के साथ ही अनेक क्षेत्रों में अपनी दक्षता साबित कर रही है। उन्हें बेटों की तरह समान अवसर दिये जाने की जरूरत है।
संस्था के निदेषक डा0 आलोक रंजन जी ने जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि महिलायें स्वयं को अबला न समझें और विपरीत परिस्थितियों में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें।
छात्रों ने भू्रण हत्या पर सजीव व मार्मिक मंचन किया। बच्चो के प्रोत्साहन हेतु उन्हें महिला अधिकार शपथ पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में अंषिता गुप्ता, संयोगिता सिंह, जया उपाध्याय, घनष्याम यादव, आकाष मौर्य, षिव प्रसाद चौधरी, मनोज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार वर्मा, ओम प्रकाष वर्मा, सोहन लाल, राजू, इंन्द्रावती आदि शामिल रहे