ब्रिटेन से आए 5 एनआरआई, जिलाधिकारी ने इंटरनेशनल कोविद ट्रैवेल वार्ड बनाने का दिया निर्देश
बस्ती :- (संवाददाता)/ जनपद में ब्रिटेन से आये पाँच नागरिको को लेकर प्रशासन अलर्ट है। इसको लेकर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि ब्रिटेन से आये सभी 5 नागरिकों का कोविड-19 का टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नया वायरस युवाओं के लिए अधिक घातक है। उन्होंने शासन के निर्देश पर कैली ओपेक हास्पिटल में एक इंटरनेशनल ट्रैवेलर वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया है जिसमें यदि कोई नये वायरस का मरीज पाया जाता है तो उसे आईसोलेट करते हुए इलाज किया जा सके। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि इस वार्ड का निरीक्षण करके 24 घंटे में वार्ड की तैयारियों के बारे में रिपोर्ट दें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ब्रिटेन से आये सभी पांचों नागरिकों को 14 दिन होम आइसोलेशन में रखा जाना है। प्रत्येक दिन आरआरटी टीम उनके घर को विजिट करेगी तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। कोई लक्षण न होने के बावजूद सभी पांचों नागरिक आइसोलेशन में रहेंगे।