भाजपा नेता राम उजागिर चौधरी का निधन, विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने दिया कंधा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

भाजपा नेता राम उजागिर चौधरी का निधन, विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने दिया कंधा

बस्ती :-  भारतीय जनता पार्टी रामनगर मण्डल उपाध्यक्ष एवं विधायक संजय प्रताप जायसवाल के जन सहयोग कार्यालय भानपुर के प्रभारी मोहम्मद नगर निवासी राम उजागिर चौधरी का 26 नवम्बर की शाम गुरूवार को हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। विधायक संजय प्रताप ने इसे अपनी व्यक्तिगत पारिवारिक क्षति बताते हुये कहा कि राम उजागिर जैसे निष्ठावान को खो देना दुःखद है। विधायक संजय प्रताप शुक्रवार को राम उजागिर चौधरी के गांव मोहम्मद नगर पहुंचे और उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के साथ ही अर्थी को कंधा दिया। परिवार को ढाढस बधाया कि जितना संभव होगा परिजनों का सहयोग किया जायेगा।

राम उजागिर चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, पिन्टू यादव, मनोज जायसवाल, उमेश गुप्ता, राजू पाण्डेय, वेचन प्रसाद, विकास शर्मा, राकेश चौरसिया, बब्लू सिंह, अनिल सिंह, अतुल यादव, विष्णु जायसवाल राहुल सिंह के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दिया है।

error: Content is protected !!
×