भाजपा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू किया सेवा सप्ताह ,जरूरतमंदो में 70 चश्मा वितरित
बस्ती :- मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह की कड़ी में साऊंघाट विकास खण्ड के कडर मंदिर पर वृद्ध जनों में निःशुल्क चश्मे का वितरण जांच कराकर किया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मनोज ठाकुर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि पात्रों में चश्मे का वितरण पुनीत कार्य है। वृद्धावस्था में इसकी जरूरत पड़ती है। जिन वृद्ध जनों को चश्मा मिला है निश्चित रूप से वह उनके लिये उपयोगी साबित होगा।
केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना संकट काल में चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गरीबों को सर्वाधिक मदद की जा रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सेवा और समर्पण में विश्वास करते हैं। यही हमारी शक्ति है। उन्होने सरकार द्वारा चलाये जा रहे अनेक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल ने किया,कहा कि एक सप्ताह तक पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सेवा के अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कामेन्द्र चौहान, प्रधान वीरेन्द्र चौधरी, रामचरन चौधरी, वैभव पाण्डेय, अखण्ड प्रताप सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, बच्चालाल चौधरी, कलाऊ चौहान, श्याम भवन, भोली पाण्डेय, चन्द्रमणि पाठक, शैलेन्द्र राना, अंकुर श्रीवास्तव, राजन पाण्डेय, उदयभान चौधरी, पिन्टू चौधरी, लालमन चौहान, जय प्रकाश पाण्डेय, ओम जी पाण्डेय, राधेश्याम, रामभवन, राघव पाण्डेय, लालचंद, दीपक नायक के साथ ही चश्मे के लिये आये वृद्ध जन उपस्थित रहे।