मधुर भाटिया नहीं रहे ,भारत कंपनी के प्रोपराइटर थे
बस्तीः- शहर के जाने माने व्यापारी भारत कम्पनी के प्रोपराइटर नरेंद्र भाटिया के पुुुत्र ट्रक एक्सिडेंट में मृत्यु हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। मधुर भाटिया तैयार होकर रोज की तरह घर से गांधीनगर स्थित अपने प्रतिष्ठान पर जा रहे थे।
अभी वे निकले ही थे कि सेमरियावां रोड से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये। हादसा इतना भयानक था कि मुधर भाटिया का सिर बुरी तरह कुच गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से व्यापारियों में शोक है।
बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने घटना पर गहरा दुख जताया है। खुद नरेन्द्र भाटिया भी लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं। उनकी पत्नी की तीन साल पहले मौत हुई थी।