युवा दवा व्यापारी मधुर भाटिया का निधन व्यापारियों में शोक
बस्ती :- दवा व्यवसायी और भारत मेडिकल कम्पनी के प्रोप्राइटर और विभाग संघचालक नरेन्द्र भाटिया के इकलौते पुत्र मधुर भाटिया उर्फ राम (38) की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी मधुर भाटिया रोज की तरह दुकान जाने के लिए घर से पुरानी बस्ती घर से निकले ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उनका सिर ही कुचल गया और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
इनकी भारत कम्पनी के नाम से गांधी नगर बस्ती में दवा की दुकान है, जहां कई डॉक्टर भी बैठते हैं। घटना से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गयी है।कमलापुरी ने कहा कि राम भाटिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बस्ती को अपूर्ण छति हुई है जिसकी भरपाई नही की जा सकती है ईश्वर से प्रार्थना कर कहे कि अपने चरणों में स्थान प्रदान करे और ईश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की अपूर्ण शक्ति प्रदान करें खुद नरेन्द्र भाटिया भी लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं। उनकी पत्नी की तीन साल पहले मौत हुई थी।
मधुर भाटिया के असामयिक निधन पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक बस्ती एवं अ.भा.उघोग व्यापार मंडल प्रभारी बस्ती मंडल के वरिष्ठ व्यापारी नेता राधेश्याम कमलापुरी, अमर मणि पाडेय, सुभाष शुक्ला, आशीष शर्मा उर्फ कल्लू,अमीर चंद, जीतलाल मोदनवाल, दीपक गुप्ता, राजेश कमलापुरी, विजय गुप्ता, स्कंद शुक्ला,शंभू कसौधन, राजेश कसौधन,राम चन्दर शर्मा आदि व्यापारियों ने दुख व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति एवं परिजनों को सहन शक्ति प्रदान की है।