यूपी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों का 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराएगी योगी सरकार
बस्ती :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पांच लाख रूपये बीमा कराये जाने की घोषणा पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने मुख्यमंत्री ने धन्यवाद देते हुए कहा है कि पत्रकारिता के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के हितों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है।
घोषणा के बाद लोगों में भ्रम की स्थिति थी कि राज्य स्तरीय मुख्यालय के पत्रकारों को ही यह सुविधा प्राप्त होगी परन्तु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 1056/सू0एवंज0सं0वि0(प्रेस)-2020 दिनांक 26 अक्टूबर 2020 द्वारा प्रदेश के सभी उप निदेशक/सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी/अपर जिला सूचना अधिकारी से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की जन्मतिथि तत्काल मांगी गयी है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को यह लाभ प्राप्त होगा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने बस्ती जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त पत्रकारों से अपील की है कि अपने आधार कार्ड या हाईस्कूल के अंकपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति साथ ही साथ व्हाट्सअप नंबर सहित जिला सूचना कार्यालय बस्ती पर तत्काल उपलब्ध करा दें जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
मुख्यमंत्री के इस घोषणा पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के सदस्य सहित जनपद के समस्त पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।