राजभर समाज की बेटी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा -शैलेश कुमार राजभर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

राजभर समाज की बेटी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा -शैलेश कुमार राजभर

संतकबीरनगर:-राजभर समाज की बहन बेटियों का धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और हिन्दुत्व की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटेंगे उक्त बातें शैलेश कुमार राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन ने ग्राम कर्री की निवासी राजभर समाज की नाबालिग बालिका को मुस्लिम धर्म के लोग अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म कर हिन्दू धर्म से जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तन करने के मामले में प्रेस वार्ता करते हुए कहा श्री राजभर ने कहा कि राजभर समाज के बहन बेटियों का धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा अगर कर्री के दोषी मुस्लिमों को तत्काल गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा गया तो सत्याग्रह आन्दोलन आर पार की लड़ाई पुरे प्रदेश में लड़ेगा श्री राजभर ने कहा कि जिस तरह से कुछ मुस्लिमों को संरक्षण में राजभर समाज के बहन बेटियों का धर्म परिवर्तन की घटनाए आये दिन प्रकाश में आ रहा है जो समाज के लिए आक्रोश और चिन्ता का विषय है राजभर समाज के बहन बेटियों का धर्म परिवर्तन के मुद्दे को लेकर आदरणीय मुख्यमंत्री परम पूज्यनीय श्री योगी आदित्य नाथ महराज जी से अतिशीघ्र मिलकर सरकार की छवि खराब करने वालों और हिन्दुत्व की रक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी दिया जायेगा श्री राजभर ने आगे कहा कि राजभर समाज मुगलो से लड़ते हुए सब कुछ न्यौछावर कर रियासते गवा दिये और इस्लाम धर्म स्वीकार नही किये और आज आजदी में राजभर समाज की बहन बेटियों का धर्म परिवर्तन चिन्तनीय और सरकार की छवि खराब करने वाला है इस अवसर पर कर्री के गंगाराम राजभर, रंजीत, कौशू, अनिल आदि दर्जनों राजभर समाज के लोग रहें।

error: Content is protected !!
×