राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने वैभव चतुर्वेदी के घर जाकर की शिष्टाचार भेंट - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने वैभव चतुर्वेदी के घर जाकर की शिष्टाचार भेंट

संतकबीरनगर: युवा समाजसेवी एवं प्रभा ग्रुप के प्रबंधक युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी के आवास पर उनके पिता प्रभा ग्रुप के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी से शिष्टाचार मुलाकात की और स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।

वही जयप्रकाश निषाद प्रभा आवास पर लगभग तीन घंटे रहे और भोजन कर कुछ महत्वपूर्ण विंदु पर वार्ता की।

वही राज्यसभा सांसद ने वैभव चतुर्वेदी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे युवा की इस समाज को जरूरत है। उन्होंने वैभव चतुर्वेदी की अपने कार्य के साथ साथ समाज सेवा की सराहना की।

इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता गंगा सिंह सैंथवार राजेश पांडेय, रवि राय, विकास सिंह, शिशु राय,जितेश त्रिपाठी, रवि सिंह, आदर्श शुक्ला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×