राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित रद्दी कागजो से बनी सामानों के प्रदर्शनी का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किया उद्घाटन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित रद्दी कागजो से बनी सामानों के प्रदर्शनी का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किया उद्घाटन

बस्ती :- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित रद्दी कागजो से बनी लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, सॉफ्ट टॉयज, छोटे कालीन, मोमबत्तियां, दीया, दीपक स्टैंड आदि सामानों के प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गांधी कला भवन में किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक स्टाल पर जाकर सामानों को देखा तथा प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे लोकल फॉर वोकल को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय स्तर पर समूह द्वारा उत्पादित सामानों को जन-जन तक पहुंचाना इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है।

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील किया कि दीपावली के इस अवसर पर गांधी कला भवन में आकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें तथा अपने आवश्यकता की वस्तुओं को अवश्य ले जाएं। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का उत्साहवर्धन होगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी।

सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि गांधी कला भवन में जय मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह प्रसाद जागीर द्वारा सॉफ्ट टॉयज की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसी प्रकार इसमें प्रेरणा मोमबत्ती शॉप, पंच मोहनी, ब्लॉक साॅऊघाट तथा आरसेटी, एसबीआई द्वारा प्रशिक्षित समूह द्वारा आचार, बनकटी के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा मूर्ति एवं दीया शॉप लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि यहां पर दीपावली पर्व के अवसर पर आम नागरिकों के उपयोग के लिए ढेर सारा सामान है। उनके द्वारा इसका क्रय किए जाने पर हम अपने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर आरसेटी के प्रबंधक सुशील पांडे, गोपाल तिवारी, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।

×