लेखपालों को दिया गया आपदा क्षमता और संवर्धन का प्रशिक्षण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

लेखपालों को दिया गया आपदा क्षमता और संवर्धन का प्रशिक्षण

बस्ती, 30 जनवरी 2021:-  सदर विकास खण्ड कार्यालय सभागार में लेखपालों को आपदा प्रबंधन क्षमता एवं सम्वर्घन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे प्राथमिक उपचार से जुड़ी अनेक जानकारियां दी गयीं।

सामाजिक जागरूकता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था ह्यूमन सेफ लाईफ फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने लेखपालों को दिन का दौरा पड़ने, हाथ पैर कट जाने या टूट जाने, शॉक लगने, पानी में डूबने, सांस रूक जाने, जलने, सांप, कुत्तों व बंदरों के काटने पर दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार का महत्व और इसके तरीके बताये।

उन्होने कहा प्राथमिक उपचार अस्पतालों में मिलने वाले उपचार से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। मई मामलों में कुछ ही मिनटों के अंदर उपार नही मिलने पर पीड़ित की जान बचाना मुश्किल हो जाता है। बशर्ते दसकी समुचित जानकारी होनी चाहिये। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रंजीत रंजन, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार, आशीष कुमार, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।

×