वरिष्ठ पत्रकार अनिल श्रीवास्तव नहीं रहे ,कोराना से थे पीड़ित,विनम्र श्रद्धांजलि

बस्ती:- जनपद के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार अनिल श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर जिला सूचना कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। श्री श्रीवास्तव पिछले 40 वर्षो से पत्रकारिता जगत में सक्रिय थे। वे वर्षो तक यूएनआई समाचार एजेन्सी में सेवा देने के साथ-साथ दो दैनिक समाचार पत्रों के सम्पादक भी रहे। शोक सभा में उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी, लेखाकार डाॅ0 विजय प्रभाकर त्रिपाठी, संरक्षक अमरेश कुमार, प्रचार सहायक अश्वनी तिवारी, जगदीश प्रसाद, विद्यावती, ओम प्रकाश एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

