वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिएसेल का गठन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिएसेल का गठन

बस्ती :- फसल अवशेष/पराली खेत में जलाने से हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए एडीएम रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों को सम्मलित करते हुए सेल का गठन किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है।

उन्होने बताया कि सेल में अपर पुलिस अधीक्षक, उप कृषि निदेशक (सचिव), जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।

1
error: Content is protected !!
×