वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिएसेल का गठन
बस्ती :- फसल अवशेष/पराली खेत में जलाने से हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए एडीएम रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों को सम्मलित करते हुए सेल का गठन किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है।
उन्होने बताया कि सेल में अपर पुलिस अधीक्षक, उप कृषि निदेशक (सचिव), जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।