विकास प्राधिकरण कार्यप्रणाली के खिलाफ ग्रामीणों में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बस्ती :- जनपद में स्थापित बस्ती विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से इस समय शहरी क्षेत्र के साथ शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी आक्रोश है इसी के खिलाफ हरदिया के ग्रामीणों में जिला प्रशासन को 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा उन्होंने मांग किया की विकास शुल्क, निरीक्षण शुल्क, उप विभाजन शुल्क, सेस शुल्क जो बहुत अधिक है उसे कम किया जाए, मास्टर प्लान को पूरी तरीके से नियमों के तहत किया जाय,किसानों से शुल्क कम लिया जाए, नक्शा पास करने के नियमों को सरल किया जाए, बस्ती विकास प्राधिकरण को बस्ती जनपद से हटाया जाए, तथा जो गांव की आबादी है अगर वह अपना मकान तोड़ कर उसी जगह पर नया मकान बना रहा है तो उसे मकान बनाने से न रोका जाए ।ज्ञापन सौंपते समय सपा नेता राम प्रकाश चौधरी ने बताया कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम सब आंदोलन के लिए बात हुई है ज्ञापन सौंपते समय सर्वेश चौधरी सुनील कुमार जितेंद्र कुमार अरविंद कुमार अर्जुन ध्रुव चंद उमेश चंद्र राम ललित अनिल कुमार सुनील कुमार मोनू विकास शर्मा दिलीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

