Monday, June 16, 2025
बस्ती

विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण’ मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम में बेटियों का बढाया हौसला

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) बुधवार को बस्ती सदर के कंपोजिट विद्यालय रामपुर देवरिया में निर्मित नवीन भव्य मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ अनावरण’ सम्पन्न हुआ। मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सीखने के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ शशि पाण्डेय सहायक आयुक्त खाद्य एवं रसद बस्ती मंडल ने कहा कि बेटियों को आत्म निर्भर बनने की दिशा में प्रयास करने के साथ ही सुरक्षा, आत्मरक्षा के गुण सीखने होंगे।

विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं मुस्कान खातून, अल्फिया, सानिया सादिया ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्प लता पाण्डेय ने काव्य पाठ किया और मिशन शक्ति के कार्यक्रम में मंदिर की स्थापना कर मां सरस्वती का साक्षात शक्ति स्वरूपा का आवाहन किया।

एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा प्रार्थनाएं तभी स्वीकार की जाती है जब साहस के साथ काम किया जाता है ।

एआरपी अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा विद्यालय में स्थापित मंदिर बच्चों में संस्कृति का विकास करेगा और पढ़ाई में ध्यान लाने की ताकत को बढ़ाएगा ।

इस अवसर पर नेहा पाण्डेय ,सहायक अध्यापिका प्रेमलता यादव, गीता वर्मा, अपर्णा, सौरभ, सुनीता मिश्रा, अनुदेशक शाहनवाज अंसारी जितेंद्र कुमार शिक्षामित्र रेखा पाण्डेय , शबनम खान सुमन रानी अनुचर दुर्गा उपाध्याय उपस्थित रहे । आभार ज्ञापन करते हुये प्रधानाध्यापिका पुष्प लता पाण्डेय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

×