विधायक दयाराम चौधरी ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास ,कायाकल्प और सौभाग्य योजना की दी जानकारी
बस्ती :- सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शुक्रवार को साऊंघाट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिहारी में पंचायत भवन का विधिवत पूजन के साथ शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पंचायत भवन के बन जाने से लोगों को परस्पर मिल बैठकर ग्राम पंचायत के विकास हेतु निर्णय लेने में सुविधा होगी।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। भाजपा सरकार में सर्वाधिक पात्र लोगों तक आवास पहुंचा और वह विकास का उदाहरण दिखाई भी पड़ रहा है। कहा कि कोरोना संकटकाल में आत्मनिर्भर भारत का जो संदेश प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है हमें उसका अनुसरण कर इस दिशा में कार्य करना होगा जिससे आने वाली चुनौतियों का हम बेहतर ढंग से सामना कर सकें। उन्होने लोगों को कायाकल्प और सौभाग्य योजना की जानकारी देते हुये स्वयं सहायता समूहों का आवाहन किया कि वे अपने क्षेत्र में उदाहरण बनकर उभरे।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अंकुर श्रीवास्तव, ओम जी पाण्डेय, मनीराम चौधरी, सुनील कुमार, दिलीप वर्मा, रमेश चन्द्र यादव, गंगाराम यादव, रामवृक्ष, राजन पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, भगवानदीन प्रजापति, रामबरन मौर्य, रामशंकर प्रजापति, राजाराम, रामदीन, दिनेश कुमार, सर्वजीत, लालचंद चौधरी, रामअचल, मोल्हू प्रसाद, सूर्यपाल, राघवेन्द्र पाण्डेय के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।