सदर विधायक दयाराम चौधरी ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सदर विधायक दयाराम चौधरी ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास

बस्ती :- बस्ती सदर के ग्राम घरसोहिया में शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सदर विधायक दयाराम चौधरी ने पंचायत भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया ।

शिलान्यास के बाद विधायक दायराम चौधरी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि अब ग्राम पंचायत में इस भवन के निर्माण से ग्राम पंचायतों के बैठक करने में सुविधा होगी ।  ग्राम प्रधान इस भवन से ही गांव के विकास के समस्त कार्यों को निपटा लेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता के विकास और कल्याण लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है।साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है सार्वजनिक स्थानों पर मस्क का उपयोग अवश्य करें तथा दो गज की दूरी बनाए रखे। कोराना पीड़ितो से भेदभाव ना करें।हम मिलकर कोराना को हरा सकते है। इस बात की जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति जारी कर दी।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल,सेक्रेट्री अनुरोध कुमार ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि,दीपक चौधरी,राजन पांडेय,अंकुर श्रीवास्तव,सुरेश चौधरी,धर्मराज मौर्य,लालचंद चौधरी,राजेश कुमार,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

1
error: Content is protected !!
×