विधायक संजय जयसवाल ने किया जन आरोग्य मेले का उद्घाटन
बस्ती :-(संवाददाता)/ रूधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुगरहा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। कहा कि ‘जन आरोग्य मेला’ का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। केन्द्र और प्रदेश सरकार निरन्तर इस दिशा में सक्रिय है। विधायक संजय ने कहा कि कोरोना संकट काल के समय में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा मंे सफलता मिली है।
विधायक संजय ने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठायें, गोल्डेन कार्ड बनवा लें। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। उन्होने जन आरोग्य मेले के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुगरहा में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियोें के साथ ही मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, विजय कुमार उर्फ राजू पाण्डेय, जयेश प्रताप जायसवाल, उमेश सिंह, राकेश चौरसिया, दीपू जयसवाल के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।