Wednesday, April 23, 2025
बस्ती

विधायक संजय ने उठाया धान किसानों के टोकन का मुद्दा, प्रक्रिया सरल करने की मांग

बस्ती  :-(martand prabhat )रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान धान क्रय केन्द्रोें के निरीक्षण के दौरान किसानों ने अवगत कराया है कि 29 दिसम्बर से सरकार ने टोकन के आधार पर धान बेचने की सुविधा का नया नियम लागू किया है। टोकन प्राप्त करने के लिये ऑन लाइन व्यवस्था है किन्तु वेबसाइट केवल 10 मिनट के लिये खुलती है जिससे किसानों को टोकन प्राप्त करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक संजय ने पत्र में कहा है कि कभी-कभी नेटवर्क की समस्या होने के कारण टोकन प्राप्त करने में 4 से 5 मिनट का समय मिल पाता है। पहले से ही आफ लाइन टोकन के आधार पर अनेक किसानों ने नम्बर लगा रखा है। किसानों को समय से टोकन न मिल पाने के कारण उन्हें असुविधा हो रही है और उनके भीतर स्वाभाविक आक्रोश है। उन्होने आग्रह किया है कि किसानों को टोकन प्राप्त करने की व्यवस्था को सरल बनाया जाय जिससे वे धान की फसल क्रय केन्द्रों से सुविधानुसार बिक्री कर सके।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

×