विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर मानव आवश्यकता सेवा संस्थान ने की संक्षिप्त गोष्ठी , बचाव का दिया संदेश - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर मानव आवश्यकता सेवा संस्थान ने की संक्षिप्त गोष्ठी , बचाव का दिया संदेश

 

बस्ती :-   विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को मानव आवश्यकता सेवा संस्थान द्वारा रौता चौराहे के निकट स्थित एक कम्प्यूटर सेन्टर के हाल में संक्षिप्त गोष्ठी का आयोजन किया गया।

संस्था अध्यक्ष सज्जन कुमार ने कहा कि कोरोना संकट काल में एच.आई.वी. एड्स का खतरा टला नहीं है। अभी तक एचआईवी एड्स का वैक्सीन विकसित नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में जागरूकता से बचाव ही इसका उपचार है। कहा कि चिकित्सकों ने एड्स की रोकथाम के लिये असुरक्षित यौन सम्बन्ध बंद करने, संक्रमित सुई का उपयोग न करने, खून चढाने में सावधानी आदि के जो नियम बनाये है उसके पालन से एड्स नियंत्रित हुआ है किन्तु पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।

सामाजिक कार्यकर्ता विशाल पाण्डेय ने एड्स के कारकों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि दुनियां में इस बीमारी से मौतों का सिलसिला थमा है किन्तु सजगता से ही हम इस पर पूर्ण वियज प्राप्त कर सकते हैं। संक्षिप्त गोष्ठी में सत्येन्द्र चौहान, सूरज, कुलदीप, सरोजनी, दीपिका आदि ने एड्स के साथ ही कोरोना से भी बचाव की जानकारी दिया।

error: Content is protected !!
×