विश्व क्षय रोग दिवस पर दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने लोगों को किया जागरूक

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) जब तक देश के हर नागरिक इस खतरनाक रोग टीवी के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक यह जड़ से नहीं मिटाया जा सकता है। उक्त विचार विश्व क्षय रोग दिवस पर दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मली कुंड पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए समाजसेवी धर्मेंद्र पांडे ” पट्टू बाबा ” ने व्यक्त कियाा।
उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बनता है समाज के हर प्राणी का इस भयंकर रोग के प्रति जिम्मेदारी बनता है कि इस बीमारी को समय रहते भारत जैसे देश से जड़ से खत्म किया जा सके यदि समाज के सभी लोग आज ही से जागरूक होते हैं तो सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक 2025 में टीवी बीमारी को देश से खत्म किया जा सकता है।
दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि तपेदिक बहुत ही खतरनाक बीमारी है इसका लक्षण दिखते ही तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर जाना चाहिए और जांच कराना चाहिए सभी अस्पतालों में जांच से लेकर दवा तक निशुल्क हैं उन्होंने कहा कि तपेदिक और करोना दोनों का लक्षण मिलता जुलता है
कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरी शंकर त्रिपाठी एवं संचालन करते हुएअखिलेश प्रताप सिंह शिवा ने कहा कि मरीजों की सेवा पुनीत कार्य है।दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट हमे मरीजों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम के उपरांत क्षय रोग चिकित्सालय जाकर टीवी के भरती मरीजों मे फल एवं मीठा का वितरण किया गया
कार्यक्रम में क्षयरोग चिकित्सालय के सी एम एस ए के वर्मा ,अखिलेश चतुर्वेदी समन्वयक क्षय रोग ,जितेंद्र सिंह गुड्डू,उमेश गोस्वामी, बबलू सिंह ,राजेश सिंह दिनेश त्रिपाठी, वीरेन्द्र निषाद ,उमेश गोस्वामीआदि लोग उपस्थित रहे।

