शिवसेना ने चलाया सदस्यता अभियान
बस्ती :- सोमवार को शिवसेना की बैठक जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता में सल्टौआ विकास खण्ड के पचमोहनी चौराहे पर सम्पन्न हुई। बैठक में 16 लोगों को सदस्यता दिया गया।
जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि मजबूत संगठन से ही लोगों की सेवा संभव है। शिवसेना जनहित के सवालों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है।
पदाधिकारियों, सदस्यों का आवाहन किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों पर नजर रखें और जो भी प्रमुख समस्यायें हैं उनको लेकर संघर्ष की धार तेज करें। बैठक में विक्रम चौहान, शैलेष चौधरी, डा. रामधीरज सिंह, गीता, राधिका, मोनिका, लक्ष्मी आदि को शिवसेना की सदस्यता लिया। बैठक में भवानी सेना जिला प्रमुख रेखा मोदनवाल, रोशनी, नीलम देवी, शुभम शर्मा, मुकेश मिश्रा, सर्वजीत मिश्रा, शिवकुमार मोदनवाल आदि शामिल रहे।