Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

वृक्ष हमारे सच्चे साथी है ये निःस्वार्थ रूप से हम सब को छाया एवं आक्सीजन प्रदान करते है-मा0 विधायक अंकुरराज तिवारी

संत कबीर नगर :- 05 जुलाई 2022(सू0वि0)। जनपद में ‘‘वन महोत्सव’’ कार्यक्रम के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के क्रम में मा0 विधायक सदर अंकुरराज तिवारी जी द्वारा लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन के प्रांगण में आम का वृक्ष रोपित किया गया।
मा0 विधायक जी ने अपने सम्बोधन में मानव जीवन को सुखी, स्वस्थ्य व संतुुलित बनाये रखने में वृक्षो की आवश्यकता एवं उपयोगिता को बताते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने, प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ पौधो का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने मा0 प्रधानमत्रंी जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के देश के चौमुखी विकास के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ्य जीवन शैली से सम्बंधित योजनाओं के प्रति उनके दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि आज इसी का नतीजा है कि हमारा देश, प्रदेश और जनपद विकास के सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है। जो जमीनी स्तर पर भी दिखाई दे रहा है।

उन्होंने जनपदवासियों/किसान भाईयो से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्रों को दिलाना ही सरकार एवं हमारा मुख्य लक्ष्य है।

मा0 विधायक जी ने जनपद के विकास में सभी वर्गो को साथ लेकर आगे बढ़ने की मा0 मुख्यमंत्री जी के नीति की सराहना किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के प्रांगण में मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा जगदम्बालाल श्रीवास्तव आदि द्वारा वृक्षारोपण किया।

×