शासन ने बढ़ाई खाद्यान्न वितरण की तारीख  ,7 दिसम्बर होगा वितरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

शासन ने बढ़ाई खाद्यान्न वितरण की तारीख  ,7 दिसम्बर होगा वितरण

बस्ती :- शासन द्वारा बहुत से जनपदों में खाद्यान्‍न का उठान समय से न हो पाने के कारण माह – नवम्‍बर 2020 के द्वितीय चक्र में हो रहे नियमित वितरण की अन्तिम तारीख 30 नवम्‍बर 2020 में परिवर्तन करते हुए सात दिसम्‍बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि अब कार्डधारक माह – नवम्‍बर 2020 के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत वितरित हो रहे नि:शुल्‍क गेंहू व चने को 07 दिसम्‍बर तक सम्‍बंधित विक्रेता से प्राप्‍त कर सकेंगे। उल्‍लेखनीय है कि इस चक्र में खाद्यान्‍न की अनुपलब्‍धता के कारण शासन द्वारा पोर्टबि‍लिटी वितरण की अनुमति नहीं प्रदान की गयी है।

उन्होंने बताया कि आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त न कर सकने वाले लाभार्थियों में मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न वितरण की तिथि 07 दिसम्‍बर 2020 को रहेगी।

error: Content is protected !!
×