अतिवृष्टि का आकलन कर शासन को भेजने का निर्देश
बस्ती:- बाढ़ एंव अतिवृष्टि से सरकारी सम्पत्तियों को हुए नुकसान का आकलन करके शासन को भेजा जाना है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। कलेक्टेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि सभी अधिकारी 24 घण्टे में नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट आपदा प्रबन्धन कार्यालय में उपलब्ध करा दें ताकि उसे शासन को भेजा जा सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ से 63 गाॅव प्रभावित रहे है, जिसमें से अधिकांश हर्रैया तहसील के है। कुछ गाॅव जल प्लावित हो चुके है। दोनो ही स्थितियों मे नुकसान का आकलन करके वास्तविक रिपोर्ट अधिकारी उपलब्ध कराये। उन्होने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि गोआश्रय स्थलों पर हुए नुकसान, पशुओ का टीकाकरण तथा वितरित किए गये भूसे का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। इसी प्रकार कृषि एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से फसलों की क्षति का आकलन करेंगे।
समीक्षा में उन्होने पाया कि पीडब्लूडी के दोनो खण्ड ने लगभग 05 करोड़ रूपये का सड़क के नुकसान का आकलन प्रस्तुत किया है। उन्होने स्वास्थ्य, विद्युत, सिचाई, जल निगम, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उद्यान, कृषि, सभी नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन उपलब्ध कराये।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में बाढ के दौरान क्षति का आकलन करके रिपोर्ट विभागों ने दिया था। पिछले तीन दिनों में हुयी बारिश से क्षति का आकलन जोड़ते हुए सम्पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराये। बैठक में अधिशासी अभियन्ता शुभनारायण राव, राकेश कुमार गौतम, विशेश्वर प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, संदीप वर्मा, विनय सिंह उपस्थित रहें।