शिक्षक पर्व के दूसरे दिन शिक्षकों की "भूमिका" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया केडीसी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

शिक्षक पर्व के दूसरे दिन शिक्षकों की “भूमिका” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया केडीसी

बस्ती। शिव हर्ष किसान पी.जी. कॉलेज (केडीसी) में शासन के निर्देशानुसार 05 से 09 सितंबर तक मनाए जाने वाले शिक्षक पर्व के दूसरे दिन ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिकल्पित शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की पूजा अर्चना एवम् दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व प्राचार्य प्रो. रघुवंश मणि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्या है और इसका इतिहास क्या है? इन बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. गोपाल जी कुशवाहा एवं भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका एवं उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट किया।

कार्यक्रम के अंत में भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा नीति में रिसर्च की भूमिका पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुस्मिता श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर शिवेंद्र मोहन पांडेय सहित कॉलेज के समस्त शिक्षकगण एवं पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!
×