के डी सी के छात्र नेता अमित गौड ने प्राचार्य को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

के डी सी के छात्र नेता अमित गौड ने प्राचार्य को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) आज शिव हर्ष किसान पी जी कालेज(के डी सी) बस्ती के छात्र नेताओं ने छात्रों के साथ मिल कर प्राचार्य को 6सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।छात्र नेता अमित गौड ने निम्न मांगो

 

  • महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव करवाने
  • पुस्तकालय में पुस्तकों कि व्यवस्था करवाने,
  • छत की मरम्मत कराने
  • ,कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने ,
  • अध्यापकों की व्यवस्था करवाने
  • खेल प्रतियोगिता आयोजित करने

जैसी मांगो को लेकर प्राचार्य से वार्ता की और एक छ सूत्रीय मांगपत्र प्राचार्य को सौंपा।

इस अवसर पर छात्र नेता अमित गौड़ की अगुवाई में ,अखिलेश भट्ट ,अतुल, आनंद शुक्ला, शिवा, निखिल श्रीवास्तव, अमन ,श्रेयांश मिश्रा, हरि ओम ,शास्वत मिश्र,निधि मिश्र , पूनम  प्रजापति आदि छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!
×