शीघ्र पुनर्स्थापित होगी आचार्य रामचंद्र शुक्ल की प्रतिमा - अनिल कुमार पांडेय - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

शीघ्र पुनर्स्थापित होगी आचार्य रामचंद्र शुक्ल की प्रतिमा – अनिल कुमार पांडेय

बस्ती:- जनपद के गौरव आचार्य राम चन्द्र शुक्ल की प्रतिमा के पुनर्स्थापना के लिए लंबे समय से चल रहा संघर्ष अंततः अब रंग ला रहा है ।बहुत दिनों से उपेक्षित पड़ी आचार्य राम चन्द्र शुक्ल कि प्रतिमा को चौराहे पर स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया। चबूतरे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

बस्ती की जानता में इस बात मांग बहुत दिनों से कि जा रही थी कि बस्ती के गौरव आचार्य जी की प्रतिमा को सम्मानित स्थान मिले।
वो सपना शीघ्र ही पूरा होने वाला है।अनिल कुमार पांडेय और समाजसेवी अजय श्रीवास्तव,अमर सोनी के विशेष परिश्रम से प्रतिम पुनः अपने स्थान पर स्थापित होने वाली है।

हाईवे का जब निर्माण शुरू हुआ था तो प्रतिमा चौराहे से हटा कर एक खेत में लगा दिया गया था जिसको दुबारा पुनर्स्थापित करने हेतु प्रयास जारी था।
सोशल क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय और समाजसेवी अजय श्रीवास्तव,अमर सोनी ने इस मांग को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की थी और इस विषय पर प्रार्थना पत्र देकर बस्ती के गौरव को पुनः सम्मानजनक स्थान पर स्थापित करने की मांग की थी।

।प्रतिमा क्योंकि बहुत समय से उपेक्षित थी जिसकी वजह से उसका पेंट छूट गया था और उस पर जंग लगा गया था।आपको बता दे की आचार्य शुक्ल की ये प्रतिमा धातु की बनी हुई है।जिसे समाजसेवियों द्वारा रंगरोगन लगाकर चमका गया।

।जिलाधिकारी ने इसे तत्काल संज्ञान में लिए और अधिकारियों को प्रतिमा यथा शीघ्र स्थापित करने का निर्देश दिया था। कोराना की वजह से प्रतिमा स्थापना में देरी हो गई लेकिन अब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।अनिल पांडेय ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा और इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया ।

अनिल पांडेय ने बताया कि सोसल क्लब के पदाधिकारियों को इस कार्य में विशेष योगदान रहा है।सबका सामूहिक संघर्ष रहा है जो आज साकार हों रहा है।जिसमे संस्थापक श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमर सोनी ,महामंत्री दीपक गौड़, सलमान खान, उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ,उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, जिला मंत्री राहुल पटेल, जिला मंत्री सिमरन मानसिंह, संगठन मंत्री शैलेश पटेल, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अखंड पाल, कोषाध्यक्ष विनोद मौर्य ,उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, संरक्षक श्री संतोष सिंह, श्री ऋतुराज सिंह, श्री जेपी तिवारी के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि संरक्षक सांसद हरीश दिवदी और विधायक दयाराम चौधरी का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
×