श्री कृष्णा मिशन के बाल रोग विशेषज्ञ ने बचाया नवजात की जान
बस्ती :- ( वशिष्ठ पांडेय) श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा के चिकित्सकों ने नवजात शिशु के प्राण रक्षा में सफलता हासिल कर उसे जीवन दान दिया। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गंधरिया फैज निवासिनी सुमन विश्वकर्मा पत्नी रूपचंद विश्वकर्मा ने समय पूर्व पुत्र को जन्म दिया, नवजात शिशु का वजन मात्र एक किलो तीन सौ ग्राम था। बाल रोग विशेषज्ञ डा.मो.सरीफ अफसर ने इसे चुनौती के रूप में लिया और अत्याधुनिक उपकरणों के सहयोग से बालक पूरी तरह से स्वस्थ है। बताया कि जन्म के समय बालक के फेफड़े विकसित नहीं थे, सांस की समस्या थी, वह पीलिया रोग से भी ग्रस्त था, 20 दिनों के उपचार में वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया।
हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि प्रसूति एवं बाल रोग विशेषज्ञों के अभाव में पूर्वान्चल के लोगों को नाजुक मामलों में गोरखपुर, लखनऊ दौड़ना पड़ता था। इस संकट को देखते हुये हास्पिटल में अत्याधुनिक उपकरण और सुयोग्य चिकित्सकों की तैनाती की गई है जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशान न होना पड़े। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में तीन अत्याधुनिक मशीने वार्मर, वेल्टीनेटर एवं फोटो थेरेपी की व्यवस्था की गई है। इनकी उपलब्धता से अब बच्चों का बेहतर इलाज हो सकेगा। कहा कि आवश्यकता के अनुरूप हास्पिटल को लगातार अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। इसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।