संतकबीरनगर में 1600 संक्रमित
संतकबीरनगर :- संतकबीरनगर जिले में मंगलवार को 18 और लोगों के संक्रमित होने के के साथ इनकी संख्या बढ़कर 1600 पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या अब 17 हो गई है।
अपर सीएमओ / नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने बताया कि पुलिस लाइंस में तैनात एक हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले गये। जांच में वह कोरोना संक्रमित मिले। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इसके अलावा खलीलाबाद निवासी 50 वर्षीय संक्रमित को बस्ती के कैली अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा मेंहदावल क्षेत्र के रहने वाले कोरोना संक्रमित वृद्ध की मंगलवार को कैली अस्पताल में मौत हो गई।