Monday, August 18, 2025
क्राइमबस्ती

संदिग्ध अवस्था में दुपट्टे से लटकता मिला युवती का शव,आत्महत्या की आशंका

बस्ती /नगर :- (संवाददाता) नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी गांव में आशा (17 वर्षीय) पुत्री वीरेंद्र ने अज्ञात कारण से फाशी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पोखरनी निवासी वीरेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने बताया कि मंगलवार को हम रिश्तेदार के यहाँ हर्रैया गये थे।घर पर हमारी पत्नी मनीषा देवी व बडी बेटी 17वर्षीय आशा,बडा बेटा 15 वर्षीय लवकुश ,12वर्षीय बेटी अंशिका व सात वर्षीय बेटी अंशु ही घर पर थे। दोपहर मे उनकी माँ मनीषा देवी कुछ काम से गाँव मे बडी बेटी आशा से यह कहकर गयी कि घर के कपडे धुल देना मै अभी थोडी देर मे वापस आ रही हूँ।

घर के बच्चे बाहर थे। दोपहर को बडा बेटा लवकुश घर मे गया और अपनी बहन आशा को आवाज दी लेकिन काफी देर बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो उसने दीवाल के झरोखे से अंदर झाँककर देखा तो उसकी बहन आशा का शव दुपट्टे के सहारे लटक रहा था।

यह देखकर आस पास के लोगों के साथ मौके पर पहुँच गये। इसी बीच घर के एक सदस्य ने दरवाजे के ऊपर खाली जगह से अंदर घुस गये और दरवाजा खोला लेकिन तब तक आशा की मौत हो चुकी थी।

सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्षक अमित सिंह व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची और घटना स्थल का जाँच किया । पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।