भारी गहमागहमी के बीच जिला पंचायत बैठक में कुल 1 अरब 52 करोड़ से कुछ ज्यादा का बजट पास

बस्ती जिला पंचायत में कमीशन की लड़ाई सड़क तक आई
भारी गहमागहमी के बीच जिला पंचायत बैठक में कुल 1 अरब 52 करोड़ से कुछ ज्यादा का बजट पास
आपस में ही भिड़े सत्ता पक्ष के नेता, कमीशन पर शुरू हुई रार
42 प्रतिशत कमीशन रहा चर्चा का विषय, उपस्थित 37 सदस्यों में से 27 ने की दुबारा बैठक करवाने की मांग
01 प्रतिशत की धनराशि शासन को होगी वापस
बस्ती। आज विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक में जमकर बवाल हुआ सत्ता पक्ष के नेता ही आपस में भिड़ गए स्थिति यहां पर पहुंच गई कि लोग एक दूसरे को न सिर्फ देख लेने बल्कि मारने पीटने पर उतारू हो गए।
बवाल जिला पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी उर्फ गिल्लम चौधरी के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी पर धन के दुरुपयोग के आरोप से शुरू हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले जिला पंचायत कार्यालय के मेंटेनेंस पर लाखों रुपए खर्च किए गए अभी 2 साल भी नहीं देता की पुराने भवन को ध्वस्त कर नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसका बजट करोड़ों में जा रहा है इस तरह से पुराने भवन पर खर्च किया गया 50 लाख से ज्यादा का रुपया बेकार हो गया। साथ ही इस कार्य की सदन से अनुमति भी नहीं ली गई।
इसी किसी गम गामी के बीच लगभग 1अरब 52 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट 2024- 25 के बचे कार्यों और 25 – 26 सत्र के लिए पास कर दिया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-2026 का मु० 53,93,05.763.00 (तिरपन करोड़ तिरानवे लाख पाँच हजार सात सौ तिरसठ) रूपये व पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 का मु० 99,37,59,763.00 (निन्यानवे करोड़ सैतीस लाख उनसठ हजार सात सौ तिरसठ) रूपये को अनुमोदित किया गया।
12.00 बजे से अध्यक्ष महोदय की अनुमति से सुनील प्रताप सिंह अभियन्ता, जिला पंचायत बस्ती द्वारा बैठक प्रारम्भ की गयी।बैठक में 7 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की बात बताई जा रही है। महाशिवरात्रि के मेला को देखते हुए बाबा भद्रेश्वरनाथ में शिव भक्तो के समुचित आवागमन के दृष्टिगत प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग व्यवस्था आदि पर होने वाले व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
एजेण्डा विन्दु संख्या-7 के अनुसार 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशित मे से 01 प्रतिशत तकनीकी एवं प्रशासनिक मद की धनराशि शासन को वापस किये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
शान्ति पूर्वक चल रहे सदन का माहौल कमीशन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद गर्म हो गया। अध्यक्ष पर 42 प्रतिशत कमीशन का आरोप जिला पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी ने लगाया। जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और धक्कामुक्क्की तक पहुंच गया वायरल वीडियो के अनुसार पुलिस बुलाने की नौबत आ गई। इसके बाद काफी शोरशराबे के बाद बैठक समाप्त कर दी गई।
बाद में प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से दुबारा बैठक करवाने की मांग की गई। उपस्थित 37 सदस्यों में 27 सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिल कर बैठक दुबारा करने की मांग की।
बैठक के प्रारम्भ मे संजय चौधरी (जिला पंचायत अध्यक्ष), दूधराम (विधायक महादेवा), राजेन्द्र प्रसाद चौधरी (विधायक रुधौली) कवीन्द्र चौधरी(विधायक कप्तानगंज),अनिल कुमार दूबे (ब्लाक प्रमुख कुदरहा), यशकान्त सिंह,(ब्लाक प्रमुख रामनगर) अभिषेक कुमार(ब्लाक प्रमुख साऊघाट) तथा समस्त मा० सदस्यगण व विजय प्रकाश वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे।

