संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी रेल रोको आवाहन के क्रम प्राशसनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी रेल रोको आवाहन के क्रम प्राशसनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात )/  संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी रेल रोको आवाहन के क्रम में जनपद में न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय से किसान सभा के नेताओ ,पदाधिकारियो के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन अधिकारी को सौंंपा।

किसान सभा के नेता कामरेड राम गढ़ी चौधरी , एटक नेता अशरफी लाल गुप्ता के नेतृत्व में किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लिए जाने, एमएसपी की कानूनी गारंटी दिए जाने व प्रस्तावित बिजली विधेयक वापस लेने की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

प्रतिनिधि मंडल में के के तिवारी ,शेषमणि , सुरेंद्र मोहन शर्मा ,नवनीत यादव ,मुनीर अहमद ,भगवानदीन ,वंदना ,विश्वनाथ यादव,जगदीश प्रसाद व कृष्णा चौधरी आदि शामिल रहे।….

error: Content is protected !!
×