सदर विधायक दयाराम चौधरी ने प्रेस वार्ता में रखा 2019 -20 के विकास कार्यों का लेखाजोखा

बस्ती :- (संवाददाता) सदर विधायक दकराम चौधरी ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता मेँ कहा कि कोरोना संकट के बावजूद विधानसभा क्षेत्र मे विकास की रफ्तार कमजोर नहीं पड़ने पायी, वर्ष के 1 दिसम्बर में गनेशपुर ओर मुण्डेरवा को नगर पंचायत बनाये जाने की सौगात सडक, प्रमुख धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार, मुण्डेरवा चीनी मिल में अनवरत पेराई, किसानों के पूर्ण भुगतान सहित अनेक कल्याणकारी कार्य कराये गये ।
संकट काल में बाहर से आने वाले लोगो, श्रमिकों को भोजन से लेकर जूता, चप्पल तक उपलब्ध कराया गया। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी सरकार ओर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कुशल नेतृत्व मेँ बस्ती सहित पूर्वान्वल में तेजी से अनेक बड़ी परियोजनाओंँ पर कार्य हो रहा है, निश्चित रूप से इसका लाभ बस्ती वालो को मिलेगा।
एक जनपद एक उत्पाद उत्कृष्ट योजना
एक जनपद एक उत्पाद के रूप मेँ काष्ठ कला को विकसित कराया जा रहा है ओर लघु उद्योगों पर विकास पर विशेष ध्यान हे। विधायक दयाराम चौधरी ने वर्ष 2019-2020 में कराये गये प्रमुख विकास कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि मुण्डेरवा चीनी मिल मेँ सत्फेर लेस चीनी उत्पादन, मुण्डरवा मे राजकीय आईटीआई का निर्माण. व्योतहरा मेँ 33.८11 विद्युत उप केन्द्र, हथियागढ़ में मल्टी परपज सीड स्टोर, मुण्डेरवा, लालगंज मार्ग, एन.एच. 27 से म करपुर रोड. हडिया से पुरेना, उमरी अहरा से हल्लौर, एन.एच. 28 से पकरी नासिर, ससना छोटकापुरवा मागि, लोहरौली मार्गं का निर्माण, जिला पंचायत से निकालकर एन, एच. 28 से पाण्डेय बाजार होते हुये बरदषहिया मार्ग, एन.एच. 28 मनौरी ओवर व्रिज से पाण्डयपुरवा तक पीडब्लूडी मेँ शामिल कराते हुये उच्चीकरण, एवं चौडीकरण की स्वीकृति जैसे लक्ष्य हासिल किये गये। यही नहीं भद्रेश्वरनाथ, बोदवल, देवरिया ओर कड़र मंदिरों पर सौन्दर्यकरण का कार्य सम्पन्न कराया गया। बरवाधाम के कायाकल्प की प्रक्रिया चल रही है।
चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किये गये थे उनमें अधिकांश पूरा हो चुके हैँ ओर विकास कं अनेक कार्य प्रस्तावित है | जिला मुख्यालय से सटे गनेशपुर से दुबौला मार्ग कं चौड़ीकरण की स्वीकृति हो चुकी है ।जो कार्य शेष रह गये हैँ उन्हे प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि विकास एक सतत् चलने वाली प्रकिया है। जिला अस्ताल से मेडिकल कालेज तक सड़क एवं नाली निर्माण कराया जा चुका हे।

