सदर विधायक दयाराम चौधरी ने किया सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)/ सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के भौसिंहपुर में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। सामुदायिक शौचालय गांव के बहू बेटियों का इज्जतघर है। इसके प्रयोग से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
विधायक दयाराम ने ग्रामीणों का आवाहन किया कि वे अनिवार्य रूप से सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करने के साथ ही इसे साफ-सुथरा रखने में भी योगदान करें। स्वच्छता से अनेक बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि तेजी के साथ आवास स्वीकृत किये गये हैं और पात्रोें के खातोें में धनराशि भेज दी गई है। सरकार का संकल्प है कि हर गरीब के पास अपना मकान हो, पात्र शीघ्र अपने मकान का निर्माण पूरा करा लें। इससे उनके जीवन में खुशहाली आयेगी।
पर
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव , ओम जी पाण्डेय, राजन पाण्डेय, प्रधान पराक्रम सिंह, राम बहादुर सिंह, अरुणेश पाल, जितेन्द्र अरोड़ा, भारत नाथ यादव, राम तौल यादव, राकेश प्रताप सिंह,अंगद पाल,मंजीत यादव,श्याम भवन चौधरी, लालचन्द्र चौधरी,ज्ञानदास मौर्य,महेंद्र मौर्य, आशीष चौधरी सहित क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।