सदर विधायक दयाराम चौधरी ने किया छात्रों में ड्रेस का वितरण
बस्ती :- सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्रामपंचायत बानगढ में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं में शनिवार को ड्रेस वितरण किया। शिक्षकों, छात्रों, अभिभावको का हौसला बढाते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने छात्रों से कहा कि वे घर पर स्वतः पढाई लिखाई जारी रखें। कोरोना संकट समाप्त होते ही स्कूल खुलेंगे और उन्हें गुरूजन बेहतर शिक्षा देंगे।
कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में गंभीर है। स्कूलों का कायाकल्प करके उन्हें संसाधनों से लैश किया जा रहा है। छात्रों को जब स्कूली डेªस मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैल शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, ओम जी पाण्डेय, श्याम भवन चौधरी, अजय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान छोटेलाल चौधरी, रिकूं तिवारी, सुनीता चौधरी, लालचंद चौधरी, राजन पाण्डेय, राघव पाण्डेय, राजेश कुमार, सूरत चौधरी के साथ ही अभिभावक, छात्र, गुरूजन उपस्थित रहे।