सदर विधायक ने सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सदर विधायक ने सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण

बस्ती :- विकास क्षेत्र साउघाट के ग्राम पंचायत बरवा में बने सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण सदर विधायक दयाराम चौधरी द्वारा फीता काटकर रविवार को किया गया।
विधायक ने बताया कि शौचालय का रखरखाव हेतु समूह की महिलाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है जिन्हें महीने में 6 हजार रुपये की धनराशि और 3 हजार रुपये साफ सफाई सहित अन्य सामग्री हेतु दिया जाएगा ।

विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा है जो मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना मे एक है।
इस अवसर पर सेक्रेटरी ज्ञानेंद्र द्विवेदी,प्रधान उर्मिला देवी,सुनीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×