सदर विधायक बस्ती ने किया आरोग्य मेले का उद्घाटन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सदर विधायक बस्ती ने किया आरोग्य मेले का उद्घाटन

बस्ती :-(संवाददाता) / आज रविवार को सदर विधायक दयाराम चौधरी ने आरोग्य मेले का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़वारा पर फीता काटकर किया उद्घाटन किया।

उन्होंने बताया की अब एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं लोगों को मिलेंगे ।उन्होंने यह भी बताया कि अब हर रविवार को जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला लगेगा ।जहाँ पर सभी अपने स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी और दवा ले सकेंगे।इस दौरान उन्होंने 450 गोल्डन आयुष्मान कार्ड का वितरण किया । वहाँ के स्टाफ पर कुछ अव्यवस्था के ऊपर बिफरे और भविष्य में इस तरह की गलतियों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कड़े शब्दों में हिदायत भी दी।

वहाँ पर उपस्थित अडिशनल सीएमओ डॉ सी के वर्मा ने आगे से हर छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखने की बात कही और अपने सभी स्टाफ इस बात का आगे से ध्यान रखने को कहा।

विधायक ने कहा कि यह पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है।अब एक ही छत के नीचे लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित सभी सेवाएं मिलेगी। हमारी सरकार की यह प्रमुखता भी है।हमे सभी के स्वास्थ्य की चिंता रहती हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर पैथोलॉजी, प्रसव कक्ष ,दवा वितरण आदि की बारीकी से जांच करते हुए स्टाफ से जानकारी भी ली।

इस आरोग्य मेले में उपस्थित चिकित्सको द्वारा कुपोषण बच्चों की पहचान, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच,कोविड 19की जांच, महिला चिकित्सको द्वारा आये महिलाओं पुरुषों से जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए फैमिली प्लानिंग काउंसलिंग भी की,ब्लड जाँच ,गोल्डन कार्ड भी बनाया गया।

इस दौरान राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव,राजन पाण्डेय,डॉ सूर्य प्रकाश (MOIC),डॉ सुनील कुमार, डॉ वन्दना, जगदम्बा चौधरी,शहज़ादा परवेज़,ज्योत्स्ना सिंह,मंजू,आँचल,लक्ष्मी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×