सभी गौ आश्रय स्थल में पशुओं का संरक्षण ही सुनिश्चित
बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी गौ आश्रय स्थलों का सत्यापन कराकर पशुओं की सही-सही संख्या का रिपोर्ट देने का सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में पशुओं की संख्या में काफी अंतर है।
उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि 01 सप्ताह के भीतर धारण क्षमता के अनुसार प्रत्येक गो आश्रय स्थल में गोवंश के पशु का संरक्षण सुनिश्चित कराएं। समीक्षा में उन्होंने पाया कि ईयर टैगिग करके कृषकों को गोवंश के पशु संरक्षण में देने की कार्रवाई में तेजी लाएं।
बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्या अधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डॉ० एके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डॉ० संजय त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी गण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।