सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक में पुस्तकालय को समृद्ध बनाने पर जोर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक में पुस्तकालय को समृद्ध बनाने पर जोर

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात ) सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक रविवार को संस्थान सभागार में प्रेमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने संस्थान की स्थिति और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। निर्णय लिया गया कि स्कूलों के खुलने के साथ ही पुस्तकालय को और अधिक समृद्धि बनाने के साथ ही परिसर को सी.सी. टी.वी. कैमरे से लैश किया जाय।

बैठक में दो नये सदस्यों वीरेन्द्र कुमार चौधरी, के.सी. चौधरी को आजीवन सदस्यता दी गई। मुख्य रूप से डा. आ.पी. वर्मा, विजय कुमार चौधरी एडवोकेट, ओम प्रकाश चौधरी, शिवसरन चौधरी, प्रेमचन्द उर्फ पोरस, आर.के. सिंह पटेल, चौधरी राजेश निराला, रामकमल चौधरी, प्रहलाद चौधरी, धु्रवचन्द्र चौधरी, गौरव, झिनकान चौधरी, टी.आर. वर्मा, डा. श्याम नरायन, रामशिरोमणि चौधरी, आदि शामिल रहे। अंत में कार्यकारिणी सदस्य रामकिशोर पटेल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।  

error: Content is protected !!
×