सिंचाई बंधु की हुई बैठक,15 दिसंबर से नहरों में छोड़ा जाएगा पानी
बस्ती :- उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक सरयू नहर कालोनी खौरहवाॅ के फील्ड हास्टल में आयोजित हुयी। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या जय सिंह ने बताया कि हमारे खण्ड में पड़ने वाली नहर के गैप्स लगभग पूरे किए जा चुके है। 15 दिसम्बर से नहरों में पानी छोड़ा जायेंगा।
अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड गोण्डा ने बताया कि बस्ती जनपद में पड़ने वाला रजवाहा में सिल्ट सफाई का कार्य किया जा रहा है। जनपद में टिनिच रजवाहा पर लगभग 5.00 किमी0 नहरों पर कार्य किया जा रहा है। हरी गाॅव माइनर पर 2.100 किमी0 तथा नागपुर माइनर पर 1.600 किमी0 पर गैप्स पूरा करने का कार्य जारी है। कुलावों पर कार्य शुरू किया गया है। 10 कुलाओं पर कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष 34 पर कार्य प्रारम्भ है।
सहायक अभियन्ता नलकूप ने बताया कि जिले में 09 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 16 नलकूप विद्युत दोष से बाधित है, जिसे ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है। उद्यान विभाग के उद्यान निरीक्षक राम विनोद मौर्य ने बताया कि विभाग को मशरूम, लेमन ग्रास पर योजना की तैयारी चल रही है, जल्द ही किसानों की सहभागिता से इसे पूरा कराया जायेंगा।
बैठक के अन्त में उपाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अधिकारियों/सहायक कर्मचारियों से कहा कि शासन स्तर से संचालित सभी योजनाओं का लाभ किसानों को पहुॅचाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें। सरकार किसानों के हित में योजनाओं को संचालित कर रही है। योजनाओं का पूर्ण लाभ किसानों को मिलना चाहिए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या, सहायक अभियन्ता सिचाई बस्ती, सहायक अभियन्ता नलकूप, दुर्गेश कुमार, अजय त्रिपाठी तथा लधु सिचाई, भूमि संरक्षण के कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहें।