सुशासन दिवस पर सदर विधायक बस्ती ने किसानों में किया कृषि यंत्र, प्रमाण-पत्रो का वितरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सुशासन दिवस पर सदर विधायक बस्ती ने किसानों में किया कृषि यंत्र, प्रमाण-पत्रो का वितरण

बस्ती :-(संवाददाता) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के 96 वीं जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। शुक्रवार को सदर विधायक दयाराम चौधरी ने साऊंघाट विकास खण्ड परिसर में किसानों को सम्बोधित किया साथ ही कृषि विभाग द्वारा किसानों में कृषि यंत्रों का वितरण किया।

विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार किसान हितोें के लिये समर्पित है। जो किसान किन्ही कारणों से भ्रमित होकर आन्दोलित हैं निश्चित रूप से सरकार उनका भी विश्वास जीतेगी। सरकार किसानों की आय दो गुना करने के प्रति समर्पित है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, कामेन्द्र चौहान, आत्मा प्रसाद पाठक, चन्द्रमणि पाठक, दिलीप गुप्ता, इं. अभिषेक पाण्डेय, राजन पाण्डेय, धर्मराज मौर्य, शान्ती देवी, विनोद भट्ट, राधेश्याम पाल सिंह, नरेश प्रसाद चौधरी, भोली पाण्डेय, उदयशंकर पाण्डेय, इन्द्रजीत कन्नौजिया, विद्यामणि सिंह, मोहित यादव, विक्रम चौहान, रामानुज चौधरी के साथ ही अनेक किसान शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×