Sunday, August 17, 2025
क्राइमजय हो जानता कीबस्ती

स्थानीय प्रशासन और दबंगों से त्रस्त शंभूनाथ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज लगाई न्याय की गुहार

स्थानीय प्रशासन और दबंगों से त्रस्त शंभूनाथ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज लगाई न्याय की गुहार

बस्ती । एक तरफ जहां प्रशासन आपके द्वार जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से सरकार जनता को सहूलियत और न्याय दिलवाने की कोशिश कर रही है वही दूसरी तरफ निर्बलो का उत्पीड़न रुकने का नाम नही ले रहा ।

मामला बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के निवासी शंभूनाथ का है । वार्ड नंबर 10 में शंभूनाथ का मकान है जिसके सामने इंटरलॉकिंग खड़ंजा लगा हुआ है जिसके पास शंभूनाथ ने कुछ जमीन अपने इस्तेमाल के लिए छोड़ रखी थी । जिस पर अपने घर में आवागमन के लिए शंभू फर्श पर सीढ़ी बनावा रखे थे।

शंभू नाथ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि 6 मार्च की शाम को सियाराम थाना से दो  सिपाहियों को लेकर शाम 4:30 बजे आया और अपनी पत्नी बच्चो और अन्य परिवार वालो के साथ मिलकर मेरे फर्श तोड़फोड़ डाला । विरोध करने पर मेरी पत्नी और पुत्री को सिपाहियों के साथ मिलकर घर में घुस कर मारा पीटा ।

शंभूनाथ ने पत्र में बताया की आरोपियों ने दुबारा उक्त जमीन पर कोई निर्माण करने पर जान से मरने की धमकी दी है जिससे मेरा परिवार डरा सहमा रहता है ।

शंभूनाथ ने पत्र में बताया की इसके पहले स्थानीय स्तर पर थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को कई बार शिकायत कर चुका हूं लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गई । उल्टा प्रार्थी का ही शांति भंग का चलन कर दिया गया।

शंभू नाथ ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र में उक्त घटना का संज्ञान में लेते हुए प्रार्थी का मुकदमा पंजीकृत कर न्याय करने और प्रार्थी के जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई।