राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई पटेल जयंती - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई पटेल जयंती

बस्ती। गुरुवार को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने सरदार पटेल के देशभक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति की प्रशंसा की, साथ ही उनकी स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई अहम भूमिका को याद किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र भारत के निर्माण में पटेल जी की भूमिका अविस्मरणीय है, इसलिए भाजपा सरकार हर वर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती है।

सरदार पटेल कहते थे आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिए और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए।

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और विकास का मूल स्तंभ होती है। भारत विविधताओं का देश है और हमें एकजुट होकर अपने देश और विदेश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने सरदार पटेल के योगदान को नमन किया।

इस मौके पर अमृत कुमार वर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह, राजकुमार शुक्ल, शैलेन्द्र दुबे, रघुवर पाण्डेय, गौरव अग्रवाल, ओमकार चौधरी, अमित गुप्ता, प्रदीप चौधरी, मनोज रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×