हर्रैया में निर्माणाधीन 100 बेड के महिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिया पूरा करने का निर्देश
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) आज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया में निर्माणाधीन 100 बेड के महिला अस्पताल को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया है ताकि अप्रैल माह में इसमें ओपीडी शुरू कराई जा सके।
तहसील दिवस के बाद इस अस्पताल के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि कुल लागत रुपया 30 करोड़ में से 24 करोड़ कार्यदायी संस्था को प्राप्त हो चुका है। कार्यदायी संस्था द्वारा रु० 24 करोड़ का कार्य कराया जा चुका है। इस अस्पताल को पूरा करने के लिए रिवाइज्ड इस्टीमेट शासन को भेजा गया है। इसमें अब जलापूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ अस्पताल के चारों मंजिलों पर जाकर निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने 02 माह में अवशेष कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल की महत्ता को रेखांकित करते हुए शासन को उन्होंने स्वयं तथा मंडलायुक्त महोदय ने धन आवंटन हेतु पत्राचार किया है। कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, उत्तर प्रदेश जल निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पूरे भवन में दरवाजे आदि लग गए हैं।
जलापूर्ति भी चालू की जा सकती है। ओवरहेड टैंक का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, अधिशासी अधिकारी अनुपम मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर डीपी शुक्ला, इंजीनियर जेपी यादव उपस्थित रहे।