हिंदू युवा वाहिनी जिला इकाई ने फारूक अब्दुल्ला का फूंका गया पुतला
बस्ती :- हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती इकाई की मासिक बैठक अमहट घाट शिव मंदिर प्रांगण में आहूत की गई ।बैठक की अध्यक्षता जनपद के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्रीमान शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक श्रीमान बब्लू निषाद रहे। आज की बैठक में प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष द्वारा समस्त ब्लॉकों का वृत्त लिया गया। इसके उपरांत समस्त ब्लॉक प्रभारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों को पूरे नवरात्र में 17 अगस्त 2020 से 24 अगस्त 2020 तक निरंतर फलाहार का कार्यक्रम तय किया गया । जिसमें प्रथम कार्यक्रम मखधाम मखौडा़ हियुवा से तय की गई ।
जिला संयोजक बबलू निषाद ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को फलाहार के महत्व समझाते हुए बताया कि फलाहार भी उपवास के श्रेणी में आता है। नवरात्रि में नौ देवियों की आराधना- हिन्दू समाज उपवास व्रत रखकर करता है जिससे मन और तन दोनों शुद्ध होता है अंत में जिला संयोजक एवं जिलाध्यक्ष दोनों वरिष्ठो के नेतृत्व में देश के विरुद्ध बयान देने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का पुतला अमहट घाट पर ढेर फूफा गया। पुतला दहन पर नेताद्वय ने कहा कि देश के इतने वरिष्ठ राजनीतिक द्वारा यह कहना कि-” हम चीन के सहयोग से सरकार बना कर धारा 370 एवं 35A को समाप्त कर देंगे,” यह बहुत निंदनीय है । भारत सरकार को फारूक अब्दुल्ला के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की धारा के अंतर्गत कार्यवाही करना चाहिए ।
आज के इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संरक्षक मंडल बस्ती श्री अर्जुन पंडित ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पप्पू जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राम दिनेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सूरत प्रसाद दुबे ,जिला महामंत्री श्री कन्हैया लाल, जिला महामंत्री संगठन श्री विनय सिंह, जिला मंत्री दुर्गेश भारतवंशी ,जिला मंत्री बलराम गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी,जिला सह मीडिया मीडिया प्रभारी विवेक हिन्दू , जिला कार्यालय प्रभारी एवं जिला आईटी सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य अमृतलाल जिला कार्यसमिति सदस्य, विजेंद्र कुमार जिला कार्यसमिति सदस्य अनुज सिंह सिंह ,जिला कार्यसमिति सदस्य सर्वजीत सिंह, विजय पांडे ,कुलदीप मौर्य ,जय कुमार राजभर संतोष कुमार राजभर ,निरंजन कुमार, जयप्रकाश दास , पंकज विश्वकर्मा, सुग्रीम चौधरी अरुण कुमार, श्यामनाथ चौधरी ,अनिल कुमार, राम जग कसौधन, दीप नारायण मिश्रा, सुजीत शर्मा, राजकुमार सोनी, अमरनाथ पांडे ,अंगद यादव ,संदीप तिवारी गंगाराम ,रामनिवास सूर्य प्रकाश उपाध्याय, कन्हैयालाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।