Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

अत्याधुनिक तरीके से गन्ने की खेती करने हेतु रुधौली गन्ना प्रबंधक ने किसानों के साथ की बैठक

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) जनपद के विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत खजुरिया मिश्र के तिनपेडिया गांव के किसान रमेश मिश्र के घर रुधौली गन्ना मिल के गन्ना प्रबंधक ए के राव ने अत्याधुनिक युग में अत्याधुनिक तरीके से गन्ने की खेती करने हेतु किसानो के साथ बैठक कर बृहद चर्चा की और लोगों को आधुनिक तरीके से गन्ने की खेती करने के लिए जागरूक किया।

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद किसानों को प्रोत्साहित किया और गन्ने के बीज से लेकर बुवाई तक के बारे में विस्तार से बताया । इस दौरान वहां उपस्थित कुछ किसानों ने उनकी बातों से प्रभावित होकर गन्ने की नई प्रजातियों के बारे में जानकारी ली और निर्णय लिया कि गन्ने की नई प्रजाति का बीज ही अपने खेतों में पैदा करेंगे । जिससे कम लागत में ज्यादा पैदावार मिल सके।

वही गन्ना प्रबंधक ने किसानों को गन्ने की खेती के 4 स्टेज बताये और चारों में कब कब पानी,खाद,पोटास, और दीमक की दवा का छिड़काव किया जाएगा यह भी बताया ।

इस दौरान सिद्धनाथ मिश्र,गिरधारी मिश्र, रमेश मिश्र,शेखर मिश्र,अनिल मिश्र खजुरिया, अनिल मिश्र थन्हवार पुर,विजय मिश्र,राम उजागिर मिश्र,राजू मिश्र,पांचू यादव,तमाम अन्य किसान मौजूद रहे।

×