अगर नया किसान कानून लागू होता है तो। हम किसान अपने तरीके से खेती नही कर पायेंगे-देवेन्द्र श्रीवास्तव - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अगर नया किसान कानून लागू होता है तो। हम किसान अपने तरीके से खेती नही कर पायेंगे-देवेन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात )/ओडवारा बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान विरोधी कानूनों के विषय में चौपाल का आयोजन किया गया

जिसमें इसके अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा तथा माननीय राम मोहन शुक्ला जी साऊंघाट ब्लॉक के अध्यक्ष फिरोज खान , पंकज प्रवक्ता, रफीक खान का मार्गदर्शन जनता को प्राप्त हुआ

कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव जी ने जनता को किसान विरोधी सरकार की नीतियों के बारे में बताया की अगर यह कानून लागू हो गया तो हम किसान अपनी खेती अपने तरीके से नहीं कर सकेंगे हमारी खेती उद्योग पतियों के हाथ में चली जाएगी इस कमेटी में प्रदेश महासचिव सूचना का अधिकार महेंद्र श्रीवास्तव, सदर ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग पांडे, गुड्डू सोनकर, लालजी पहलवान, सैदा हुसैन, संजीव त्रिपाठी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×