Tuesday, July 15, 2025
संतकबीरनगर

अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की टर्मलोन योजना का लक्ष्य निर्धारित

संत कबीर नगर :-(मार्तण्ड प्रभात) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की टर्मलोन योजना के संचालन हेतु लाभार्थी के संबंध में जनपद संत कबीर नगर हेतु (भौतिक लक्ष्य 40 एवं वित्तीय लक्ष्य रू0 60 लाख) लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उक्त लक्ष्य के सापेक्ष टर्मलोन योजना अन्तर्गत टर्मलोन मैनुअल के अनुसार लाभार्थी का चयन कर चयनित लाभार्थियों की सूची निगम मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाएगाी। उक्त योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम सिख, ईसाई, बौद्ध पारसी, एवं जैन वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों हेतु न्यून्तम रू0 एक लाख अधिकतम रू0 20 लाख तक की परियोजनाओं एग्रीकल्चर एवं एलाइटेड, टेक्निकल ट्रेर्ड, स्मॉल बिजनेस, आर्जीजन एव ट्रांसपोर्ट एंड सर्विस पर 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। लाभार्थी द्वारा ऋण की वापसी 5 वर्षो में 20 सामान किस्तों में की जाएगी। परियोजना लागत का 90 प्रतिशत एनएमडीएफसी द्वारा तथा 10 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा अपने श्रोतों से लगाया जाएगा। ऐसे भी लाभार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा से दोगने से अधिक किन्तु 8 लाख से कम हो को भी 8 प्रतिशत व्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय ने बताया है कि इस योजनान्तर्गत लाभ पाने हेतु आवेदक अल्पसंख्यक वर्ग का हो, उ0प्र0 मूल निवासी हो पारिवारीक आय, ग्रामीण क्षेेत्र हेतु 98 हजार एवं शहरी क्षेत्र हेतु 1 लाख 20 हजार से कम न हो, आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा अन्य सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। ऋण की वापसी हेतु आधार सिडेड बैंक खाता होना अनिवार्य है। इच्छुक व्यक्तियों द्वारा अपने प्रार्थना पत्र के साथ समस्त संलग्नकों सहित अल्पसंख्यक विभाग कार्यालय, में जमा किया जा सकता है।

×